TWITTER ने बदला प्लान, अब फ्री में मिल रहा है BLUE TICK?

TWITTER ने बदला प्लान, अब फ्री में मिल रहा है BLUE TICK?

Twitter: ट्विटर पर अब फ्री में ब्लू टिक मिल रहा है...दरअसल ट्विटर में एक बार फिर ग्लिच आया है जिसने लोगों में सनसनी मचा दी है। जिसकी वजह से कई लोगों को कंपनी ने बिना पैसे भरे ब्लू टिक दे दिया है। इनमें से कुछ एकाउंट्स पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। कई जगह ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर वाले लोगों को फ्री में ब्लू टिक दे रही है।

दरअसल यह एक ग्लिच की वजह से हुआ है जिसे कंपनी जल्द ठीक कर लेगी। इस ग्लिच के चलते कुछ ऐसे लोगों को भी ब्लू टिक मिला है जो कई साल पहले मर चुके हैं। इसमें Sushant Singh Rajput, Sidharth Shukla, Anthony Bourdain, Chadwick Boseman और  Kobe Bryant जैसे नाम शामिल हैं। जब हमने व्यक्तिगत तौर पर ये चेक किया तो वाकई में इन अकाउंट पर ब्लू टिक लगा हुआ था और वही मैसेज लिखा हुआ था जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने पर लिखा आता है।

 अब ये हैरानी कि बात है कि कैसे किसी मरे हुए व्यक्ति के अकाउंट से वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट चली गई. ऐसा भी हो सकता है कि कोई इन एकाउंट्स को ऑपरेट कर रहा हो। बता दे कि एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने 21 अप्रैल की देर शाम प्लेटफार्म से सभी लिगेसी चेकमार्क यानि फ्री वाले ब्लू टिक हटा दिए थे। इसके चलते कई दिग्गज नेताओं, एक्टर और एथिलीट आदि के अकाउंट से ब्लू टिक हटा गया था।

Leave a comment