अब पहले ही फ्रॉड कॉल का मिल जाएगा अलर्ट, WHATSAPP जल्द देकर आ रहा है ये फीचर

अब पहले ही फ्रॉड कॉल का मिल जाएगा अलर्ट, WHATSAPP जल्द देकर आ रहा है ये फीचर

New features:वॉट्सऐपका इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है। जिसके पास स्मार्टफोन है उनमें वॉट्सऐप जरूर डाउनलोड होगा। लेकिन फिलहाल साइबर क्राइम चरम पर है। ज्यादातर लोग वॉट्सऐप के जरिए ही ठगी का शिकार होते है। हालांकि लोगों को जागरुक भी काफी किया जाता है। भारत में 500मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स वॉट्सऐप पर हैं। वहीं वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर लेकर आता रहता है। ऐसे में एक और फीचर लेकर आ रहे है जिसके जरिए आप लोगों को फ्रॉड कॉल का अलर्ट मिल जाएंगा।  

जल्द मिलेगा नया फीचर

दरअसल वॉट्सऐप पर लोगों को फ्रॉड कॉल या एसएमएस आते हैं। इन मैसेज के जरिए लोगों को बहकावे में लेकर उनकी निजी डिटेल्स और पैसे को साफ किया जा रहा है। लेकिन अब वॉट्सऐप पर फ्रॉड कॉल या एसएमएस की पहचान करने के लिए ट्रूकॉलर ने मेटा के साथ हाथ मिलाया है और जल्द लोगों को ऐप पर एक खास फीचर मिलने वाला है जिसकी मदद से वे स्पैम या फ्रॉड कॉल की पहले ही पहचान कर पाएंगे।

फर्जी कॉल का मिलेगा अलर्ट

जिस तरह अभी ट्रूकॉलर में स्पैम कॉल आने पर लोगों को रेड कलर का अलर्ट मिलता है ठीक ऐसा ही आने वाले समय में वॉट्सऐप पर भी होगा और लोग पहले ही फ्रॉड कॉल की पहचान कर पाएंगे।ट्रूकॉलर अपनी कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस को वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर लाने जा रही है जिसकी मदद से यूजर्स स्पैम कॉल को पहचान पाएंगे। ये फीचर इस महीने के अंत तक वॉट्सऐप पर आ सकता है।

Leave a comment