गजब! अब फोटो से कर सकेंगे TEXT COPY, इन लोगों के लिए WHATSAPP लेकर आया धमाकेदार फीचर

गजब! अब फोटो से कर सकेंगे TEXT COPY, इन लोगों के लिए WHATSAPP लेकर आया धमाकेदार फीचर

WhatsApp new feature: भारत में 30 करोड़ से ज्यादा लोग वाट्सऐप का इस्तेमाल करते है और करे भी क्यों नहीं यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप जो है। वहीं कपंनी की बात करें तो अपने यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। इस बीच एक और नई फीचर आया है। इस फीचर की मदद से आप फोटो में लिखे टेक्स को कॉपी कर पाएंगे।

दरअसल WABetaInfo ने इस फीचर को लेकर कुछ डिटेल्स शेयर की हैं। इसमें आईओएस  यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया है। इस नए फीचर की मदद से आईओएसयूजर्स किसी फोटो पर लिखे टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं। वैसे तो ये फीचर आईओएसमें पहले भी मिलता था, लेकिन वॉट्सऐप ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया है. इससे यूजर्स डायरेक्ट वॉट्सऐप से ही टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं।

यह नया फीचर केवल स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया है। अगर अब तक आपको इस फीचर का लाभ नहीं मिला है तो आपको ऐप स्टोर में जाकर WhatsApp को अपडेट करना होगा। इसके बाद आपको नया फीचर नजर आने लगेगा।

Leave a comment