
LinkedInLayoff: टेक कंपनियों में छंटनी का दौर चल पड़ा है।पहले फेसबुक की पैरेंट मेटा ने 21,000कर्मचारियों को निकाला फिर गूगल की पैरेंट एल्फाबेट ने 12,000 लोगों की छंटनी की अब लिंक्डइन (LinkedIn)जिसकी पैरेंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) है,ने 716 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने चीन केंद्रित जॉब एप्लीकेशन को भी बंद करने का फैसला किया है।
कर्मचारियों को लिखे गए पत्र में लिंक्डइन (LinkedIn)के सीईओ रेयान रोसलैंस्की (Ryan Roslansky ) ने कहा है कि ये छंटनी सेल्स, ऑपरेशन और सपोर्ट स्टाफ में से हुई है। इसका उद्देश्य कंपनी के ऑपरेशन को मजबूत और जल्द निर्णय लेने वाला बनाना है।साथ ही कहा कि मार्केट और कस्टमर डिमांड में बढ़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इससे विकासशील और ग्रोथ मार्केट्स पर काफी असर हुआ है। इस कारण हमने वेंडर्स का अधिक इस्तेमाल करने का फैसला किया है।
रेयान रोसलैंस्की की ओर से पत्र में कहा गया कि कंपनी हुए बदलावों के कारण करीब 250 नई जॉब्स पैदा होंगी और निकाले गए कर्मचारी इन जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें, लिंक्डइन एक सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी है जो बिजनेस प्रोफेशनल्स पर फोकस करती है। ईटी टेलीकॉम की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल हर तिमाही में लिंक्डइन, जिसके पास 20,000 कर्मचारी हैं, के रेवेन्यू में ग्रोथ दर्ज की गई, मगर बावजूद इसके कंपनी कमजोर ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक के चलते छंटनी करने जा रही है।Layoffs.fyi के अनुसार लिंक्डइन की घोषणा से पहले, केवल मई में ही 5,000 नौकरियां टेक्नोलॉजी सेक्टर में गई हैं।
Leave a comment