अब एक साथ 4 फोन में चला सकते है WHATSAPP, बस करें ये काम

अब एक साथ 4 फोन में चला सकते है WHATSAPP, बस करें ये काम

whatsapp news feature: वॉट्सएप अपने यूजर्स को लेकर अक्सर नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। हालांकि पहले iOS के यूजर्स पर ट्राय करता है और उसके एंड्रॉयड फोन वालों की बारी आती है। इस बीच वॉट्सएप एक साथ दोनों के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है। इस नए अपडेट के साथ आप एक ही नंबर के वॉट्सएप को 4 फोनों में चला सकते है। चलिए आपको बताते है यह कैसे काम करेगा।

वॉट्सएप का नया फीचर

दरअसल, यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे विभिन्न डिवाइस पर तो एक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन फोन पर नहीं कर सकते थे। अब वे वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल चार फोन में कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए यूजर्स को साइन आउट करने की भी जरूरत नहीं होगी और न ही दूसरे फोन में वॉट्सएप ओपन करने से चैट लॉस होगी।

आप अपने फोन को मैक्स चार एक्स्ट्रा डिवाइस से लिंक कर सकते हैं। लिंक करने का प्रोसेस वैसा ही है, जैसे आप वॉट्सएप को डेस्कटॉप से लिंक करते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सएप खोलें। उसके बाद More Options > लिंक्ड डिवाइस पर टैप करें। फिर Link a device पर टैप करें।

उसके बाद अपने प्राथमिक फोन को अनलॉक करें। अपने प्राथमिक फोन को उस डिवाइस की स्क्रीन पर इंगित करें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं, और क्यूआर कोड को स्कैन करें। अब आपके दूसरे फोन में वॉट्सएप ओपन हो जायेगी।

Leave a comment