गूगल की बढ़ने वाली हैं मुसीबतें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया नया प्लान

गूगल की बढ़ने वाली हैं मुसीबतें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया नया प्लान

Google News: एक बार फिर गूगल की मुसीबतें बढ़ने वाली है। दरअसल, अमेरिका में गूगल के ऊपर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। क्योंकि गूगल पर एक बार फिर से गूगल क्रोम ब्राउजर को बेचने का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब गूगल पर इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है।

दरअसल, इस समय गूगल का ऑनलाइन सर्च में काफी दबदबा है। लेकिन अब इसी दबदबे को कम करने के लिए गूगल पर क्रोम ब्राउजर से दूरी बनाने का दबाव बनाया जा रहा है।

गूगल को क्रोम ब्राउजर को बेचना चाहिए

एक रिपोर्ट के अनुसार, DOJ ने फेडरल जज अमिल मेहता के सामने एक याचिका दायर की है। जिसमें कहा गया है कि गूगल को पूरे सर्च सेक्टर पर मोनॉप्ली करने के लिए सजा दी जाए। याचिका में कहा गया कि गूगल ने यूजर्स को एक बुनियादी अमेरिकी मूल्य से वंचित रखा है। 

एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट की मानें तो यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) दोबारा से गूगल को अपने क्रोम ब्राउजर को बेचने की सलाह दे रहा है। कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि गूगल का क्रोम ब्राउजर लाखों करोड़ों मोबाइल यूजर का प्राइमरी सर्चिंग सोर्स है। इस मामले में DOJ का कहना है कि क्रोम ब्राउजर को बेचने के बाद गूगल का क्रिटिकल सर्च प्वाइंट से कंट्रोल हट जाएगा। इसी के साथ गूगप के मुकाबले में बाकी सर्च कंपनियों को भी सही मिलेगा। 

गूगल ने भी दायर की याचिका

अब इस मामले में गूगल ने प्रस्ताव दाखिल किया है। जिसमें क्रोम को बेचने की बात नहीं कही गई। बल्कि यह सुझाव दिया गया है कि अदालत गूगल के साथ होने वाले सौदों पर प्रतिबंध लगाए।  

Leave a comment