
Gmail Blue Tick Service: टेक कंपनियों के बीच ब्लू टिक की जंग सी छिड़ गई है। पहले ट्विटर का ब्लू टिक चर्चा में रहा फिर मेटा ने ब्लू टिक के पेड सब्सक्रिप्शन की बात की।हाल ही में लिंक्डइन ने भी वैरिफिकेशन बैच पेश किए। इसी बीच गूगल भी इस रेस में आ गया है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपने जीमेल सर्विस में कुछ चुनिंदा यूजर्स के नाम के आगे ब्लू टिक सर्विस शुरू करने जा रहा है।
इन्हें मिलेगा ब्लू टिक
टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने घोषणा की है कि गूगल अपनी पहचान वेरिफाई करने के लिए जीमेल पर चुनिंदा सैंडर्स के नाम के आगे एक ब्लू टिक शो करने जा रहा है। नए ब्लू टिक ऑटोमैटिक रूप से उन कंपनियों के नाम के आगे दिखाई देंगे जिन्होंने जीमेल के मौजूदा ब्रांड इंडिकेटर फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन (BIMI) फीचर को अपनाया है।इसके साथ ही Google ने Gmail के लिए ब्लू टिक की यह सुविधा उन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई है, जो Google Workspace, G Suite Basic आदि से जुड़े हुए हैं।बताते चलें, BIMI फीचर को 2021 में शुरू किया गया था। इस फीचर के तहत ईमेल में अवतार के रूप में ब्रांड लोगो शो करने के लिए सेंडर को स्ट्रॉन्ग वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करने और अपने ब्रांड लोगो को वेरिफाई करने की आवश्यकता होती है। अब अगर आपको किसी ब्रांड के नाम के आगे ब्लू टिक दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि ब्रांड ने BIMI फीचर को अपनाया हुआ है। Google का कहना है कि यह अपडेट यूजर्स को वैध सैंडर्स की पहचान करने में मदद करेगा। ऐसे में, आप ब्लू टिक के साथ आए मेल पर भरोसा कर सकते हैं कि इसे कंपनी ने ही भेजा है।
कैसे मिलेगा ब्लू टिक
Gmail में ब्लूटिकके लिए यूजर्स को सिर्फ अपने अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। साथ ही अपने फोन और अन्य डॉक्यूमेंट्स से खुद को वेरिफाई करना होगा।
कितना लगेगा चार्ज
Gmail ब्लू टिक के लिए कितना चार्ज लगेगा कंपनी ने चार्ज के सम्बन्ध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। जबकि मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और ट्विटर में ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए चार्ज देना होता है। ट्विटर पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए यूजर को 11 डॉलर प्रति माह और गोल्ड टिक के लिए कंपनियों को 1000डॉलर चुकाने होते हैं। वहीं मेटा ने भी ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। जिसके तहत 11.99डॉलर और 14.99डॉलर के दो प्लान पेश किए गए हैं। इसके लिएमेटा11.99डॉलर प्रति माह कंप्यूटर पर और 14.99डॉलर प्रति माह मोबाइल पर ले रही है।
Leave a comment