अब Facebook और Instagram चलाना पड़ेगा महंगा, देने होंगे इतने हजार रुपये

अब Facebook और Instagram चलाना पड़ेगा महंगा, देने होंगे इतने हजार रुपये

Meta Subscription Plan: मेटा का फेसबुक और इंस्टाग्राम आए दिन अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कोई न कोई प्लान या फीचर लाता ही रहता है। वहीं अब यूरोपियन यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक यूज करना महंगा पड़ने वाला है। कंपनी ने एक नया प्लान यूरोपियन यूजर्स के लिए तैयार किया है। जिसके तहत हर महीने मेटा को 14डॉलर यानि लगभग 1,665रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। इस प्लान में यूजर्स को एड नहीं दिखाई देंगे। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा ने रेगुलेटर्स को बताया कि वह आने वाले महीनों में यूरोपीय यूजर्स के लिए एड्स फ्री सब्सक्रिप्शन (एसएनए) योजना शुरू करने की योजना बना रहा है जिससे यूजर्स के पास फेसबुक और इंस्टाग्राम को पर्सनलाइज्ड एड्स के साथ या फिर बिना एड्स के साथ चुनने का विकल्प होगा।

कंपनी का नया प्लान इन देशों में होगा लागू  

WSJ की रिपोर्ट की माने तो,मेटा डेस्कटॉप पर फेसबुक या इंस्टाग्राम की मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए यूरोपीय यूजर्स से लगभग 10यूरो या 10.46डॉलर चार्ज करने की योजना बना रहा है। जिसके तहत एडिशनल अकाउंट के लिए लगभग 6यूरो जोड़े जाएंगे। बताया जा रहा है कि  मोबाइल डिवाइसेस के लिए सब्सक्रिप्शन की कॉस्ट लगभग 13यूरो प्रति माह तक हो सकती है क्योंकि मेटा इन-ऐप भुगतान पर ऐप्पल और Google के ऐप स्टोर द्वारा लिए जाने वाले कमीशन को इसमें शामिल करेगा।कंपनी ने ये नया प्लान आयरलैंड, ब्रुसेल्स में डिजिटल प्रतिस्पर्धा नियामकों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के गोपनीयता नियामकों के साथ साझा किया है।

इस वजह से लाया गया प्लान

कंपनी इस प्लान को इसलिए लाई है क्योकि EU ने मेटा के यूजर्स को बिना उनके कंसेंट के Ads से टारगेट न करने की सलाह दी है। यदि कंपनी ऐसा करती है तो EU मेटा पर कड़ा एक्शन ले सकती है। इसी से बचने के लिए मेटा नया प्लान बना रही है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि आयरलैंड या ब्रुसेल्स में रेगुलेटर्स मेटा की नई एसएनए योजना को यूरोपीय संघ के नियमों के अनुरूप पाएंगे या नहीं।

Leave a comment