
Deepseek Launch R2 AI Model: DeepSeek कंपनी अपना अफोर्डेबल रीजनिंग मॉडल वाला AI टूल लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी R1मॉडल के अगले मॉडल यानी R2को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये नया मॉडल पहले मई में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब कंपनी इसे तय डेट से पहले मार्केट में उतारने चाहती है।
R2में क्या हो सकता है खास?
R2के बारे में DeepSeek कंपनी का कहना है कि ये नया मॉडल पहले से बेहतर तरीके से कोडिंग कर सकेगा। इसमें इंग्लिश के अलावा और भी भाषाओं में रीजनिंग की क्षमता होगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये नया मॉडल AI इंडस्ट्री का एक जरूरी हिस्सा साबित हो सकता है।
लेकिन इसी के साथ ये मॉडल अमेरिकी सरकार की चिंताएं भी बढ़ा सकता है। दूसरी तरफ, मार्केट में इस नए मॉडल के आने से चीनी कंपनियों को फायदा हो सकता है।
R1मॉडल की बढ़ी मुश्किलें
बता दें, DeepSeek ने जनवरी में अपने R1मॉडल को लॉन्च किया था। लॉन्च करने के कुछ ही समय में ये मॉडल अमेरिका में सबसे ज्यादा फ्री डाउनलोड होने वाली ऐप में शामिल हो गया। इसकी कम कीमत ने सभी को हैरान कर दिया था। इस मॉडल को एनवीडिया की कम पावरफुल चिप्स की मदद से तैयार किया गया था। लेकिन अमेरिका के ChatGPT ने DeepSeek के R1मॉडल को कड़ी टक्कर दी थी।
गौरतलब है कि DeepSeek के AI मॉडल को लेकर प्राइवेसी चिंताएं बनी हुई हैं। क्योंकि इसकी प्रोग्रामिंग इस तरीके से की गई है कि जरूरत से ज्यादा यूजर डेटा चीनी सर्वर पर आसानी से स्टोर कर सकता है। जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने पहले से ही DeepSeek के AI मॉडल को बैन कर चुका है। अब अमेरिका भी इसे बैन करने की प्लानिंग बना रहा है।
Leave a comment