Elon Musk ला रहे Truth GPT! ये देगा ChatGPT को कड़ी टक्कर

Elon Musk ला रहे Truth GPT! ये देगा ChatGPT को कड़ी टक्कर

Truth GPT: बिलिनेयर ऐलन मस्क जब से ट्वीटर के सीईओ बने हैं तब से उनकी अलग अलग घोषणाओं ने तहलका मचा रखा है। अब खबर है एलन मस्क ओपनएआईके चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड को टक्कर देने के लिए अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म 'TruthGPT' लॉन्च करने जा रहे हैं।फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में मस्क ने  ओपनएआई पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ओपनएआई अब केवल मुनाफे के लिए 'क्लोज्ड सोर्स' वाला प्लेटफार्म बन गया है।कंपनी का उद्देश्य इससे जनता की भलाई नहीं बल्कि पैसा कमाना बनगया है। उन्होंने गूगलके सह-संस्थापक लैरी पेज पर AI सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा कि मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं, जिसे मैं ‘TruthGPT' या अधिकतम सत्य की खोज करने वाला एआई कहता हूं, जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करता है।" उन्होंने कहा कि TruthGPT  सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है, जो मनुष्यों का विनाश करने की संभावना नहीं होगा।बताते चलें,एलन मस्क ने 2 महीने पहले यानी 17 फरवरी 2023 को ‘TruthGPT’ लाने के बारे में हिंट दिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था "हमें जो चाहिए वो है TruthGPT।"

मस्क थे ओपनएआई के संस्थापकों में से एक,छोड़ने की बताई वजह

मस्क ओपनएआईके संस्थापकों में से एक थे, जिसकी स्थापना साल 2015 में हुई थी। हालांकि, उन्होंने 2018 में अपने स्टेक के साथ कंपनी भी छोड़ दी। मस्क ने बताया कि टेस्ला और स्पेसएक्स पर फोकस करने के लिए उन्होंने ओपनएआई को छोड़ दिया था। इसके अलावा वो ओपनएआई की टीम की कुछ बातों से सहमत भी नहीं थे।

क्या है ChatGPT?

ChatGPT एक एआई है, जिसने लॉन्च के पांच दिन के अंदर ही 1मिलियन से अधिक यूजर्स तक अपनी पहुंच बना ली थी। इस एआई का काम लाखों वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारी को संशोधित कर और उसे एक आसान भाषा में बदलकर यूजर्स को जवाब देना है। इसकी मदद से किसी विषय पर आर्टिकल लिखा जा सकता है। यह दुनिया के अलग-अलग भाषाओं में काम कर रही है।

Leave a comment