Team India Schedule 2023: इस साल कहां और किससे होगा भारतीय टीम का मुकाबला? जानें पूरा शेड्यूल

Team India Schedule 2023: इस साल कहां और किससे होगा भारतीय टीम का मुकाबला? जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन T-20 मुकाबलों की सीरीज खेल कर अपने नए साल का आगाज करेगी। बीता साल टीम इंडिया को खट्टी-मीठी यादें देकर गया। हर साल की तरह इस साल भी टीम इंडिया अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए मैदान में उतरेगी। इस साल टीम इंडिया का कब, कहां और किसके साथ मुकाबला होगा? चलिए जानते हैं...
 
टीम इंडिया अपने मुकाबलों की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से करेगी। इस बीच दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। जो कुछ इस तरह होंगी:-
 
भारत Vs श्रीलंका T20 सीरीज
 
पहला टी20 मुकाबला: 3 जनवरी (मुंबई)
दूसरा टी20 मुकाबला: 5 जनवरी (पुणे)
तीसरा टी20 मुकाबला: 7 जनवरी (राजकोट)
 
भारत Vs श्रीलंका वनडे सीरीज
 
पहला वनडे मुकाबला: 10 जनवरी (गुवाहाटी)
दूसरा वनडे मुकाबला: 12 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा वनडे मुकाबला:0 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)
 
श्रीलंका के बाद भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसके शेड्यूल इस प्रकार हैं:-
 
भारत Vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
 
पहला वनडे मुकाबला: 18 जनवरी (हैदराबाद)
दूसरा वनडे मुकाबला: 21 जनवरी (रायपुर)
तीसरा वनडे मुकाबला: 24 जनवरी (इंदौर)
 
भारत vs न्यूजीलैंड T20 सीरीज
 
पहला टी20 मुकाबला: 27 जनवरी (रांची)
दूसरा टी20 मुकाबला: 29 जनवरी (लखनऊ)
तीसरा टी20 मुकाबला: 1 फरवरी (अहमदाबाद)
 
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से मुकाबला करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका शेड्यूल इस प्रकार है-:
 
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
 
पहला टेस्ट मुकाबला: 9-13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा टेस्ट मुकाबला: 17-21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा टेस्ट मुकाबला: 1-5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा टेस्ट मुकाबला: 9-13 मार्च (अहमदाबाद)
 
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
 
पहला वनडे मुकाबला: 17 मार्च (मुंबई)
दूसरा वनडे मुकाबला: 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
तीसरा वनडे मुकाबला: 22 मार्च (चेन्नई)
 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
 
इन सभी मुकाबलों के बाद IPL का आगाज होगा और बाद में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला खोला जाएगा। भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम फाइनल तक का सफर आसानी से तय कर लेगी।
 
भारत Vs वेस्टइंडीज
 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम को जुलाई/अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करना है।इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। हालांकि इसका शेड्यूल जारी होना अभी बाकी है।
 
एशिया कप 2023 
 
वेस्टइंडीज दौरे के बाद सितंबर में एशिया कप का आयोजन होगा। प्रतीष्ठित टूर्नामेंट पड़ोसी देश पाकिस्तान में खेला जाएगा। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए वेन्यू में बदलाव हो सकता है।
 
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
 
वनडे विश्व कप से पहले अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर भारतीय टीम का दौरा करेगी। इस बीच दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम पहली बार अकेले आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन करने को तैयार है। 
 
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
 
वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर नवंबर/दिसंबर में भारतीय दौरे पर आएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद साल के अंतिम महीने में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरान करना है।

Leave a comment