
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंडिया की एंट्री हो गई है। बात दें कि नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच में अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा इसके साथ अफ्रीका सेमीफाइनल से बाहर हो गई और टीम इंडिया ने एंट्री मार ली है। टीम इंडिया ग्रुप-2 से अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। टीम इंडिया के चार मैच में छह अंक हैं। वहीं अब भारत का जिम्बाब्वे के साथ मैच है अगर भारत इस मैच में हारता भा है तो भी इंडिया टीम सेमीफाइनल खेलेगी।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया
दरअसल नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सुपर-12 के अंतिम मैच में 13 रन से हरा दिया। बता दें कि मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी। वहीं पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स टीम ने 4 विकेट पर 158 रनों का स्कोर बना दिया। टीम के लिए कॉलिन एकरमेन ने 26 बॉल पर ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इनके अलावा स्टीफन मेबर्ग ने 37 और टॉम कूपर ने 35 रन बना। इसके बाद 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। बीच में टीम संभली भी, लेकिन आखिर में आकर एकदम लड़खड़ा गई। अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच गंवा दिया।
अबतक भारत ने कितने सेमीफाइनल में मारी एंट्री
वहीं इस हार में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिल गया है। बता दें कि साल 2007 में इंडिया फाइनल जीता था फिर साल 2009 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई इसके बाद साल 2010 में भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे। साल 2012 में भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे और फिर साल 2014में फाइनल में पहुंची लेकिन हार का सामना करना पड़ा। साल 2016 में भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वहीं बीते साल यानी 2021 में इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी वहीं इस साल यानी 2022 में सेमीफाइनल में पहुंच गए अब देखना ये होगा कि इंडिया जीत हासिल कर पाती है या नहीं।
Leave a comment