भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका को 91 रनों से चटाई धूल, टीम ने रचा ये इतिहास

भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका को 91 रनों से चटाई धूल, टीम ने रचा ये इतिहास

नई दिल्ली: भारत ने तीसरे और आखिरी t20लास्ट मुकाबले में श्रीलंका को 1रनों से धूल चटा दी है। जहां एक तरफ इस जीत के बाद भारतीय टीम ने अपनी 10वीं सीरीज का ताज भारत पर सजाया है।वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम 2019से लगातार बाय लेटर सीरीज जीतने आ रही है।

बता दे कि अब तक यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। वहीं इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 29मैचों में से 19जीत दर्ज कर यह रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 19जीत हासिल कर इंग्लैंड केस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब इतिहास रचने में केवल एक कदम की दूरी पर है। अब अगर वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को भारतीय जवानों की तरफ से शिकस्त दी जाती है तो इंग्लैंड का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा। इसके साथ ही इस लिस्ट में पाकिस्तान की टीम का नाम भी शामिल है। दरअसल पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 29मैचों में से 18मेट्रो में फतह हासिल की है।

वही दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्य कुमार ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली और भारत को 5 विकेट पर 228 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए, श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवर में ही 137 रन पर सिमट गई।अर्शदीप सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में चहल ने एक भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के भुवनेश्वर कुमार (90) के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Leave a comment