नई दिल्ली: इधर, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले में मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की। उधर, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस बार टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को दी गई है। वहीं उप कप्तानी भार श्रेयर अय्यर को दिया गया है। वहीं टी20Iके लिए टीम की कमान सूर्य कुमार यादव को सौंपी गई है।
वनडे में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। साथ ही चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया है। टीम में विरोट कोहली और रोहित शर्मा को बतौर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
भारत की 16 सदस्यीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
Leave a comment