Tata Motors: अब एक से दूसरी गाड़ी होगी चार्ज! टाटा मोटर्स ने पेश की गेम चेंजर इलेक्ट्रिक SUV

Tata Motors: अब एक से दूसरी गाड़ी होगी चार्ज! टाटा मोटर्स ने पेश की गेम चेंजर इलेक्ट्रिक SUV

Tata Motors: टाटा मोटर्स कंपनी अपने वाहनों में नई तकनीक और फीचर्स के साथ अपडेट कर रहा है। कुछ सालों से टाटा मोटर्स ने जैसे अपने एडवांस टेक्नोलॉजी और क्रांतिकारी मॉडलों के चलते लगभग बाजार का रूख और अपनी छवि ही बदल कर रख दी है। इस बीच टाटा मोटर्स ने अपनी नई Tata Nexon।evकार मार्किट में उतारी है। वहींकंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में भर-भर के फीचर्स दिए हैं।

लुक और डिजाइन

अगर बात करें इस कार के लुक और डिजाइन की तो Tata Nexon Electric के एक्सटीरियर लुक और डिज़ाइन पिछले मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदल दिया गया है। इसे कंपनी ने बिल्कुल नया और फ्रैश लुक दिया है। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि हाल ही में कंपनी ने नेक्सॉन ICE (पेट्रोल-डीजल) मॉडल को पेश किया था। इन दोनों मॉडलों के डिज़ाइन में काफी समानता है। 

एसयूवी के ऊपर के हिस्से को ब्लैक शेड दिया

इस एसयूवी में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मैकेनिकल अपडेट्स भी दिए हैं। इस एसयूवी की ड्राइविंग रेंज को बेहतर किया गया है। साथ ही कुछ एडवांस फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इसमें नए LED लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ आने वाली इस एसयूवी के उपर के हिस्से को ब्लैक शेड दिया गया है।

वहीं ICE वर्जन में उपर का पोर्शन आपको बॉडी कलर्ड मिलेगा। इसके अलावा नए हेडलैंप हाउजिंग, नए यूनिक स्लैटेड डिजाइन के साथ ही इसके फ्रंट में पूरी LED लाइटिंग दी गई है। जो कि हूबहू कर्व कॉन्सेप्ट से लिया गया है। ये एलईडी लाइट्स आपको चार्जिंग स्टेटस भी बताते हैं, जैसा कि आपने कुछ स्मार्टफोन में भी देखा होगा।

Leave a comment