Alwar:सरसो तेल से भरा टैंकर पलटा, सैकड़ों लीटर तेल लूटने पहुंचे लोग, मची अफरा-तफरी

Alwar:सरसो तेल से भरा टैंकर पलटा, सैकड़ों लीटर तेल लूटने पहुंचे लोग, मची अफरा-तफरी

Alwar: राजस्थान के अलवर जिले से एक मामला सामने आया है जहां लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर खोहरा मालावली गांव के पास सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने के कारण हजारों लीटर सरसों का तेल जमीन पर बह गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में खोहरा मालावली गांव के लोग हाइवे पर पहुंचे और सरसों के तेल को लूटना शुरू कर दिया।

टैंकर का बिगड़ा संतुलन

गांव के लोग सरसों के तेल को बर्तनों में भरकर लूटकर ले गए। दरअसल, तेल से भरा टैंकर दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर मौजपुर से चार किलोमीटर दूर पिनान की तरफ जा रहा था। लेकिन संतुलन बिगड़ने की वजह से टैंकर वहीं पलट गया। दोनों तरफ की लेन के बीच के ग्रीन एरिया में टैंकर घुस गया।

टैंकर के आगे का हिस्सा हुआ खड़ा

इसकी वजह से टैंकर के आगे हिस्सा खड़ा हो गया था लेकिन इंजन कर के पीछे लगा टैंकर पलट गया। जिसकी वजह से हजारों लीटर तेल टैंकर से बाहर आ गया। अच्छी बात यह है कि टैंकर के बड़े ढक्कन नहीं खुला जिसकी वजह से पूरा तेल बहार निकलने से बच गया। इसकी वजह से 15 हजार लीटर तेल का नुकसान होने से बच गया। बता दे, ड्राइवर को भी ज्यादा चोट नहीं आई है।

10 हजार लीटर तेल जमीन पर बिखरा

टैंकर पलटने की वजह से लगभग 10 हजार लीटर तेल जमीन पर बिखर गया। गांव के काफी लोग लगभग हजारों लीटर सरसों को तेल भरकर लेकर गए हैं। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

Leave a comment