PM Modi in Tamil Nadu: ‘...DMK सरकार की नींद उड़ा दी है’ जनसभा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Tamil Nadu: ‘...DMK सरकार की नींद उड़ा दी है’ जनसभा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Tamil Nadu: तमिलनाडु के सलेम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलेम में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि NDA और मोदी को ये जो जनसमर्थन मिल रहा है, इसने DMK सरकार की नींद उड़ा दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि "अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP को जाएगा, NDA को जाएगा। अब तमिलनाडु ये decide कर चुका है - अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि भी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि लेकिन INDI एलायंस के plan मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गए हैं। ये कह रहे हैं कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है।

INDI एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि INDI एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए, और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI एलायंस नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं। ऐसे खतरनाक ideas को हराने की शुरुआत 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा।  

Leave a comment