Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस 19 लोग घायल

Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस 19 लोग घायल

नई दिल्ली: तमिलनाडु में बीते शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। राजधानी चेन्नई के कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन के पास मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (12578)मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए। हादसा शुक्रवार की रात करीब 8.50 बजे हुआ। मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो गए हैं।  

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया, "ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना हमें प्राप्त हुई। उसके बाद राहत बचाव कार्य तेजी से प्रारंभ किया गया। पूरी ट्रेन से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है।

दूसरी ट्रेन से यात्रियों को किया गया रवाना

बारिश के कारण कवरप्पेट्टई दुर्घटनास्थल पर मरम्मत कार्य प्रभावित हुआ, जहां कल शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य में लगभग 16 घंटे लगेंगे। सभीट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया। डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 12.10.2024 को 04:45 बजे एक विशेष ट्रेन उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए रवाना हो गई है।

Leave a comment