
नई दिल्ली: पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा है। कभी शैलेश लोढा का शो से जाने की खबर तो कभी बबीता का भी शो को अलविदा कहना और उसके बाद जयाबेन का शो में आने की खबरों ने लोगों को कंफ्यूज करके रखा है। इसी बीच एक ओर बड़ी खबर सामने आ रही है। कि शो में जल्द ही एक नए चेहरे की एंट्री होने जा रही है।
दरअसल कुछ दिनों से शो लगातार चर्चा में बना हुआ है। एक साथ दो किरदारों का शो छोड़ना शो के लिए तो नुकसानदायक है ही लेकिन उनकी जगह पर नए चेहरे की जरूरत है जिसके लिए एक नए चेहरे की एंट्री होने जा रही है। बता दें कि शो में जल्द ही एक्ट्रेस खुशबू पटेल नजर आएगी। शो में खुशबू को पोपटलाल के लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखाया जाएगा। इस नए एंट्री से अब दर्शकों को शो में नया ट्विट्स देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि पोपटलाल इस शो में अहम भूमिका निभाते है। अगर आप इस शो को देखते होंगे तो आपको मालूम होगा कि पोपटलाल किस किरदार में अपनी भूमिका निभाते है। बता दें कि पोपटलाल एक पत्रकार की भूमिका निभाते है। लेकिन उनकी ज्यादा उम्र के चलते शादी नहीं हो पाती है। हो सकता है इस नए चेहरे के साथ पोपटलाल की लइफ में भी नई खुशियों की एंट्री हो और आप सभी को उनकी लाइफ में उतार-चढाव देखने को मिले।
वहीं अभी तक न शैलेष लोढ़ा ने कोई ऑफिशियल बयान दिया है और न ही उनकी तरफ से कभी कुछ ऐसा कहा गया है। कई सालों से चल रहे शो में लोढा और बबीता के जाने से थोड़ी बहुत परेशानी तो आएगी ही, लेकिन शो के मेकर्स अपने शो को आगे बढ़ाने के लिए पूरी जान लगा रहे है और जरूरत के हिसाब से नए-नए चेहरे की एंट्री की जा रही है।
Leave a comment