इस तरह फाइनल मुकाबले में भीड़ सकती है भारत-पाकिस्तान की टीम, जानें क्या है समीकरण

इस तरह फाइनल मुकाबले में भीड़ सकती है भारत-पाकिस्तान की टीम, जानें क्या है समीकरण

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा रहा है और टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है। वहीं, टीम इंडिया की चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए दूसरों से आस लगा रही है। पाकिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं। इसके लिए टीम को पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर होना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाती है तो भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल भी हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपको दोनों टीमों के बिच समीकरण के बारें में समझाने वाले है।

कैसे फाइनल में देखने को मिल सकती है भारत-पाकिस्तान जंग?

अब तक के समीकरण के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में तीन टीमों ने जगह पक्की कर ली है। यह ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हैं. जबकि ग्रुप-2 से भारतीय टीम है। इसी के साथ अब चौथी टीम पाकिस्तान या बांग्लादेश हो सकती है। यदि पाकिस्तान टीम अपनी जगह पक्की करती है, तो फिर फाइनल में भारत के साथ उसके मुकाबले की उम्मीदें काफी ज्यादा हो जाएंगी। यानि अब पाकिस्तान को फाइनल में भारत से टकराने के लिए कुल दो मैच जीतने होंगे। पहला ग्रुप मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। यदि यहां जीतते हैं तो फिर सेमीफाइनल भी जीतना होगा।

क्या होगा भारत और पाकिस्तान फाइनल के समीकरण

सबसे जरूरी है कि पाकिस्तान टीम को अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराना होगा। यह मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। वहीं इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी। इसके अलावा अगर पाकिस्तान टीम बांग्लादेश को हराती है और भारतीय टीम जिम्बाब्वे को शिक्स्त देती है, तो टीम इंडिया ग्रुप-2 में टॉप पर और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी। इस स्थिति में भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड से होगा। जबकि पाकिस्तान को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम से टकराना होगा। वहीं इसके बाद सेमीफाइनल मे भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान को भी अपना मैच जीतना होगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान फाइनल मे पहुंचे जाएगी।

Leave a comment