
नई दिल्ली: रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्तान और नीदरलैंड पर लगातार दो जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। आज जब टीम इंडिया,साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी तो टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। वहीं ग्रुप-2 की अंक तालिका में भारत चार अंको के साथ शीर्ष पर है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका एक जीत और एक परित्यक्त खेल के साथ उनसे ठीक नीचे है। ऐसे में नहीं लगता की कप्तान रोहीत इस तीसरे मैच में अपनी विनिंग प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।
भारतीय कप्तान इस प्लेयर पर फिर दिखा सकते है भरोसा
आपको बता दे कि, केएल राहुल पिछले दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं।लेकिन भारतीय टीम ने जीत ही हासिल की है। ऐसे में कप्तान रोहित एक और मैच में राहुल को मौका दे सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि इसकी भी संभावना बेहद कम है।
साउथ अफ्रीका कर सकती है ये बदलाव
पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को हराने वाली साउथ अफ्रीका टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा प्लेइंग-11 में एक ही स्पिन को मौका देने के मूड में रहेंगे। ऐसे में तबरेज शम्सी को बाहर कर तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को मौका दिया जा सकता है। बतौर स्पिनर सिर्फ केशव महाराज खेल सकते हैं। साथ ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वायने पार्नेल की जगह मार्को जानसेन की एंट्री हो सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11:
रिले रोसौव, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, रबाडा, निगिडी, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल
Leave a comment