T20 World Cup: आज के मैच में पाकिस्तान का दिल भी करेगा 'इंडिया-इंडिया', जानें आज कौन सा होने वाला है जादू

T20 World Cup: आज के मैच में पाकिस्तान का दिल भी करेगा 'इंडिया-इंडिया', जानें आज कौन सा होने वाला है जादू

नई दिल्लीलगातार दो जीत के बाद, ग्रुप 2के बादशाह भारत रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगें। भारत इस मैच को भी जीत सेमीफाइनल के करीब जाने का सोचेगी। वहीं इस मैच पर पाकिस्तान की भी नजर होगी, क्योंकि इस मैच के नाते उनको भी प्रभावित करने वाले है।

भारत के लिए आज पाकिस्तान भी करेगा दुआ

आपको बता दे कि, भारत के लिए एक जीत पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बनाए रखने का टिकट होगा। जिसका अर्थ है कि रोहित शर्मा और कंपनी 139करोड़ भारतीयों के अलावा, सीमा पार से अतिरिक्त 22करोड़ लोगों की प्रार्थना में होगी। वहीं भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान ग्रुप 2 में पांचवें स्थान पर है, और उसके आगे तीन मैच अवश्य जीतने हैं, लेकिन नॉकआउट चरणों में आगे बढ़ने के लिए उसे अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

कैसी रह सकती है आज की पिच

वहीं आज की पिच की बात करे तो,पर्थ का विकेट तेज गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है। तेज गेंदबाज यहां अतिरिक्त उछाल वाली पिच पर अपनी रफ्तार का नमूना पेश करेंगे। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप से एक सप्ताह पहले यहीं पर अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया था। भारत ने पर्थ में ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले थे ताकि उसके बल्लेबाज और गेंदबाज बाउंसी और तेज पिचों से अपना सामंजस्य बिठा सके।

रोहित शर्मा क्या लगाएंगे तिकड़म

वहीं केएल राहुल की खराब फॉर्म को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत को टॉप ऑर्डर में मौका मिल सकता है, मगर बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने मैच से एक दिन पहले यह साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट ऐसा कुछ नहीं सोच रही है। ऐसे में राहुल ही आज रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। इस वर्ल्ड कप में गजब की फॉर्म में चल रहे विराट कोहली पर एक बार फिर रन बनाने का दारोमदार होगा। कोहली को अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई आउट नहीं कर पाया है, मगर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें संभलकर खेलना होगा। सूर्यकुमार यादव इस मैच में भी भारत के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ विकेट के पीछे उनके शॉट खेलने की कला आज काफी असरदार साबित होगी।

Leave a comment