T20 WORLD CUP: दिवाली के दिन भारत ने पाकिस्तान से लिया 1 साल पुराना बदला

T20 WORLD CUP: दिवाली के दिन भारत ने पाकिस्तान से लिया 1 साल पुराना बदला

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद मेलबर्न से लेकर भारत तक जमकर जीत का जश्न मनाया गया,विराट के बल्ले से निकले छक्के चौके और भारत की जीत के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों ने खूब जश्न मनाया। इसके साथ ही भारत ने 1 वर्ष पुराना बदला लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में विराट की आक्रामक पारी ने दूनवासियों के दीपावली के उत्सव को दोगुना कर दिया। मैच की आखिरी गेंद तक क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टीवी पर जमी रहीं। कुछ पल के लिए लगा मैच हाथ से निकल गया। लेकिन आखिरी के कुछ ओवरों में विराट ने जो जादू दिखाया उससे दूनवासियों में ख़ुशी का माहौल है, राजधानी देहरादून में घंटाघर, राजपुर रोड, जाखन समेत कई जगह लोगों ने भारतीय टीम के जीत के जश्न में आतिशबाजी की। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिला जीत का जश्न मनाया।

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में उतर रही है। भारत को पाकिस्तान के हाथों पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में मेलबर्न में अब टीम इंडिया बाबर आजम की इस आर्मी को धोकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी। टीम इंडिया 15 साल से कोई टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है, ऐसे में इस सपने को भी पूरा करना जरूरी है।

Leave a comment