T20 World Cup 2026: मुकाबले के लिए भारत नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम, BCB का आया फैसला

T20 World Cup 2026: मुकाबले के लिए भारत नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम, BCB का आया फैसला

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2026 ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप में भारत में खेलने से इंकार कर दिया है। ये फैसला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज, 4 जनवरी को हुई बैठक में लिया गया। इसमें बोर्ड के 17 सदस्य शामिल हुए। इस फैसले का मुख्य कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर किया जाना बताया जा रहा है। बोर्ड के डायरेक्टर ने शनिवार रात ऑनलाइन बैठक में इस विषय पर चर्चा की थी। उस समय अधिकांश डायरेक्टर्स ने कोई कठोर कदम न उठाने की सलाह दी थी, लेकिन सरकार के हस्तक्षेप के बाद बोर्ड ने अपनी स्थिति बदलते हुए यह फैसला लिया।

क्यों लिया गया ये फैसला

क्रिकेट ऑपरेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख नाजमुल अबेदीन ने प्रथोम आलो से कहा कि हम जल्द ही अपने फैसले को आधिकारिक प्रेस रिलीज के जरिए स्पष्ट करेंगे। मुस्तफिजुर रहमान के IPL से हटाए जाने के बाद से ही बांग्लादेशी क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे। इसी को लेकर BCB ने ICC को पत्र भेजकर वर्ल्ड कप के मैचों का स्थान बदलने का अनुरोध किया है।

ग्रुप-स्टेज मैच भी हुआ तय

साल 2026 में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को टूर्नामेंट के उद्घाटन दिन 7 फरवरी को कोलकाता, भारत में वेस्टइंडीज का सामना करना है। इसके अलावा बांग्लादेश के तीन अन्य ग्रुप-स्टेज मैच भी कोलकाता और मुंबई में तय हैं।

क्रिकेट प्रेमियों के बीच उठ रहे सवाल

इससे पहले रविवार सुबह BCB ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें लिटन दास को कप्तान बनाया गया है। यह टीम तैयार होकर टूर्नामेंट के लिए तैयार है, लेकिन अब भारत में खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इस फैसले के बाद क्रिकेट प्रेमियों में चर्चा बढ़ गई है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या ICC बांग्लादेश की सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर मैचों का स्थान बदल सकता है। बांग्लादेश की यह प्रतिक्रिया खेल और राजनीति दोनों के बीच आने वाली संभावित जटिलताओं को भी उजागर करती है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का यह कदम दर्शाता है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और किसी भी परिस्थिति में उनकी भलाई को खतरे में नहीं डाला जाएगा। 

Leave a comment