फाइनल मुकाबले में भीड़ सकते है भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा समीकरण

फाइनल मुकाबले में भीड़ सकते है भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा समीकरण

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में सुपर 12 का अहम मुकाबला खेला गया। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से धुल चटा दी थी। जहां एक तरफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की पारी के नौ ओवर होने के बाद बारिश के कारण खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। उसके बाद मैच 14 ओवर का कर दिया गया। लक्ष्य 142 रन का दिया गया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया। इसके साथ ही पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका पर इस जीत के बाद अब आने वाले दिनों में ऐसे भी समीकरण बन सकते है जिसमें भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलते हुए नजर आएं।

भारत के टॉप पर रहने की संभावना

टीम इंडिया को आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है। इस मुकाबले को जीतने पर भारतीय टीम के आठ अंक हो जाएंगे और वह अपने और वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर भारत-जिम्बाब्वे का मुकाबला धुलता भी है तो भी भारत सात अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा। पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश को मात देना होगा। साथ ही यह दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से अपना मैच हार जाए या वह मुकाबला बारिश के चलते धुल जाए।

नीदरलैंड के जीतने पर बनेगी बात!

नीदरलैंड की टीम अगर मैच को जीतती है तो साउथ अफ्रीका के पांच अंक ही रह जाएंगे। अगर बारिश के चलते नीदरलैंड-साउथ अफ्रीका का मैच धुलता है तो भी पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के भले ही 6-6 अंक होंगे, लेकिन अफ्रीकी टीम की तुलना में पाकिस्तान ने एक मुकबला ज्यादा जीता होगा। आईसीसी के मुताबिक दो टीमों के बीच समान अंक रहने पर पहले जीत की संख्या पर विचार किया जाएगा। यदि टीमों ने बराबर जीत हासिल की हुई है तो ही नेट-रनरेट का मामला बनेगा।

Leave a comment