विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम में किए गए ये बदलाव, जानें क्यों

विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम में किए गए ये बदलाव, जानें क्यों

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है। दोनों टीमें लगभग एक साल बाद फिर टी20 विश्व कप में आमने-सामने है। हालांकि एक साल के अंदर ही दोनों में काफी बदलाव आए है। भारतीय टीम में छह बदलाव हुए है,जबकि पाकिस्तान की टीम में पांच बदलाव किए गए है। जहां एक तरफ भारत के कप्तान और कोच भी इस दौरान बदल दिए गए है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान और कोच दोनों नहीं बदले है।

बता दें कि 2021 में जब दोनों टीमों का मैच हुआ था,तब विराट कोहली भारत के कप्तान थे और कोच रवि शास्त्री थे। अब भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और राहुल द्रविड़ टीम के कोच बन गए है। इसके अलावा टीम में छह बदलाव हुए है। जेड़ेजा बुमराह जैसे खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर है,जबकि खराब फॉर्म की वजह से ईशान किशन औऱ वरूण चक्रवर्ती को टीम से बाहर कर दिया गया है।

इसके अलावा भारतीय टीम की बात करें तो इस टीम का कप्तान पहले कोहली थे और अब रोहित शर्मा है। कोच पहले रवि शास्त्री थे अब राहुल द्रविड़ है। इसके साथ कई खिलाड़ीयों को टीम में लिया गया है,जिसमें दीपक हुड्डा,अक्षर पटेल,दिनेश कार्तिक,युजवेन्द्र चहल,हर्षल पटेल,अर्शदीप सिंह शामिल है।

पाकिस्तान की टीम में बदलाव

पाकिस्तान की टीम में पिछले एक साल में पांच बदलाव हुए हैं। मोहम्मद हफीज संन्यास ले चुके हैं और शोएब मलिक लंबे समय से टीम से बाहर हैं। सरफराज अहमद, हसन अली और इमाद वासिम जैसे खिलाड़ी खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, पाकिस्तान की कोर टीम पहले के समान है। सिर्फ मध्यक्रम में अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवा चेहरों को मौका दिया गया है।

Leave a comment