
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का सोमवार के शाम को ऐलान कर दिया गया है। जहां एक तरफ इस फैसले में रोहित शर्मा की कप्तानी में करीब 15 सदस्यों को चुना गया है। वहीं दुसरी ओऱ टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट होकर लौट आए है। इसके अलावा चोटिल रवींद्र जडेजा को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली है।
बता दे कि, एशिया कप में अपनी धारदार बोलिंग से प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इस टीम में जगह मिली है। वहीं चयनकर्ताओं की तरफ से दो विकेटकीपर को भी जगह दी है, जिसमें ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है। इसके साथ अगर एशिया कप से इस टीम की तुलना की जाए तो यह लगभग वहीं टीम है, लेकिन इस बार टींम से आवेश खान बाहर हो चुके है। इसके अलावा रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय में रखा गया है। इन दोनों के स्थान पर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को जगह दी गई है। इसके साथ अगर अब भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर नजर डाली जाए तो इसमें 4 बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर, दो विकेटकीपर, 3 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को रखा गया है। चयनकर्ताओं ने इस टीम में चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर रखा है, जिसमें सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई और दीपक चाहर का नाम शामिल है।
अब बात करें एशिया कप कि तो इस बार कप पर श्रीलंका ने कब्जा कर लिया है। श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीन ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट के आधिकारिक होस्ट श्रीलंका ने 6 विकेट पर 170 रन बनाए। इसके जवाब पाकिस्तानी टीम ने आखिरी गेंद पर 145 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे और प्रमोद मदुशान के साथ वानिंदु हसरंगा ने कमाल का खेल दिखाया।
चुने गए खिलाड़ीयों के नाम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
Leave a comment