
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप का दौर चल रहा है। आज टीम इंडिया और बांग्लादेश आमने-सामने होगी और दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगी। यह मैच एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमें जीत की उम्मीद से मैदान में उतरेगी और हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा।
सेमीफाइनल के लिए जीत जरूरी
दरअसल अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया तीन मैच खेल चुकी है। जिसमें पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम को जीत हासिल हुई, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं आज इंडिया बांग्लादेश के साथ खेलेगी। फिलहाल, टीम इंडिया ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है लेकिन उसे सेमीफाइनल की टिकट पक्की करने के लिए सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतने होंगे। टीम इंडिया के ये मुकाबले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से है। वहीं मैच में कुछ अड़चने आ सकती है क्योंकि आज एडिलेड में बारिश की पूरी-पूरी संभावना है। मैच के दौरान भी पानी गिर सकता है। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद कम ओवरों का हो सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश की पॉसिबल प्लेइंग-11: सौम्या सरकार, नजमूल होसैन शांतो, लिट्टन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ होसैन, नुरुल हसन, मोसाद्देक होसैन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजरु रहमान, हसन महमूद।
Leave a comment