
मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबले का इंतजार आज 18 सितंबर को पूरा होने जा रहा है इस दिन दोनों टीमें मोहाली के पीसीए स्टेडियम में शाम सात बजे से आमने-सामने होंगी
यह टी20 सीरीज का दूसरा मैच होगा दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी
टी-20इंटरनेशनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रतिद्वंद्विता की लंबी लिस्ट नहीं है। दोनों के बीच अब तक 13टी-20मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 8, जबकि साउथ अफ्रीका ने 5मैच जीते हैं। दोनों के बीच 2मैच कोलकाता और धर्मशाला रद्द भी हुए हैं।
लेकिन भारत अपनी धरती पर टी-20में साउथ अफ्रीका को अब तक नहीं हरा पाया है दोनों के बीच अब तक भारत में दो मुकाबले हुए हैं। ये दोनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते, जबकि कोलकाता 2015 और धर्मशाला 2019 के मैच रद्द हो गए
2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में खेला गया मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता, जबकि उसी साल 5 अक्टूबर को कटक का मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट से जीता

Leave a comment