Ireland beats Pakistan: विश्व कप से पहले आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात

Ireland beats Pakistan: विश्व कप से पहले आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात

नई दिल्ली:2 जून से टी20 विश्व कप का आगाज होने वाले है। लगभग सभी टीमों ने खिलाडियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तान की टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। 

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए उतरी पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 182 रनों बनाए। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। वहीं, सईम अय्यूब ने 45 रनों का पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने 37 रनों की पारी खेली।

सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद निराशजनक रही। महज 27 रन पर आयरलैंड ने अपने 2 विकेट गिर गए। इसके बाद बालबर्नी और हैरी टेक्टर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई। टेक्टर ने 27 गेंदों पेर 36 रनों की पारी खेली। वहीं बालबर्नी ने 55 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। साथ ही आयरलैंड की जीत में अहम योगदान किया। इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। तीन मैचों की सीरीज में आयरलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

Leave a comment