IND Vs SL 2nd T20 : सीरीज पर कब्जा करने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच पुणे में आज खेला जाना है। कैप्टन हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया आज सीरीज को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी। पहले मैच में मिली रोमांचक जीत ने भारतीय टीम के आत्मविश्वास को बढ़ा दिया है।
टी-20 सीरीज के पहले मैच में स्पिनर युजेन्द्र चहल की परफॉरमेंस काफी निराशाजनक रही। बावजूद टीम इंडिया ने दो रनों के अंतर से जीत हासिल की। इस बार ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि कैप्टन पांड्या इस बार टीम में चहल का चयन करेंगे या नहीं। दरअसल, दूसरे मुकाबले के लिए टीम का चयन करने से पहले ही चहल को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
शुभमन गिल को फिर मिलेगा मौका?
सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए शुभमन गिल के निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऋतुराज गायकवाड़ हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिससे ये मौका उनकी झोली में ही आएं। भारत वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा था।
शानदार रहा था पहला मुकाबला
पहले मुकाबले में टॉस में हारकर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी कर श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 160 ही रन बना पाई। और मैच दो रनों से हार गई। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो चुकी है। टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 162 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 बॉल पर 68 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने भारतीय टीम को आखिर में बेहतर स्कोर तक पहुंचाया।
Leave a comment