
American: अमेरिका में एक बार फिर खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिरों को अपना निशाना बनाया है। बता दें कि कैलिफोर्निया के नेवार्क में मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे है। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस बात की जानकारी नेवार्क पुलिस के साथ-साथ सिविल राइट्स अफसरों को दे दी गई है।
फिर अमेरिका में मंदिर पर खालिस्तानी नारे लिखे
दरअसल कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे हैं। अमेरिका के हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। फाउंडेशन का कहना है कि वह इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि इस घटना की जांच पुलिस इसे हेट क्राइम मानकर करे। मामले की जांच की जाएगी।
सीसीटीवी में कैद हुई आरोपियों की हरकत
वहीं मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में आरोपियों की यह हरकत कैद हो गई थी, जिसमें नजर आया था कि दो लोग मंदिर में आए। दोनों ने मुंह छिपा रखा था। नीली पगड़ी पहने शख्स ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी जनमत संग्रह के पोस्टर लगाए थे। इसके बाद दोनों वहां से भाग गये।
इससे पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं
आपको बता दें कि ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुई हैं। अमेरिका के साथ-साथ कनाडा में भी ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। हाल ही में कनाडा में खालिस्तान चरमपंथियों ने आधी रात को सरे शहर में स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की मौत पर जनमत संग्रह के पोस्टर चिपका दिए।
Leave a comment