
नई दिल्ली : किसी शख्स के इस जिंदगी से चले जाने के बाद रह जाती है तो सिर्फ उसकी यादें. हमें उन यादों को समेट कर उनके साथ ही जीना पड़ता है. वहीं बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और उनकी पत्नी सुतारा सिकदर भी इन दिनों पति के साथ बिताए हर पल को याद कर रही हैं. इरफान खान के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन उनके फैंस और परिजन आज भी उनकी यादों में खोए हुए हैं. इसी बीच मुंबई में पहली बारिश हुई, जिसको देखने के बाद सुतारा एक बार फिर से इरफान की यादों में खो गईं और एक इमोशनल पोस्ट किया.
आपको बता दें कि, मुंबई में पहली बारिश होने पर इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने उन्हें याद किया और एक पोस्ट किया. उन्होंने इरफान के साथ बरसात से जुड़ी यादों को फेसबुक पर शेयर किया और लिखा- 'तुम्हारा शुक्रिया मैं तुम्हें सुन सकती हूं. हां... मैं जानती हूं ये तुम्हारी तरफ से मेरे लिए है और ये मेरे शरीर और आत्मा को छू गया है. दोनों जहानों के बीच वो बरसात ही है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ रही है.' सुतापा ने दो फोटो और एक वीडियो शेयर करते हुए ये कैप्शन लिखा हैं.
वहीं सुतपा ने इरफान खान की नदी किनारे लेते हुए फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने बारिश और खूबसूरत पेड़ों और आसमान की फोटो को भी शेयर किया है. वहीं, वीडियो में मुंबई में हो रही रिमझिम फुहार को उन्होंने शेयर किया है. वहीं इससे पहले सुतापा ने इरफान के गुजरने के एक महीना होने पर भी एक इमोशनल पोस्ट की थी.
Leave a comment