
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के इलजाम लगे थे। इन इलजामों के बाद रिया का करियर ठप पड़ गया था। अब रिया चक्रवर्ती एक बार फिर से ग्लैमर की दुनिया में वापस आ गई है। उन्होंने सोशल मीडियो पर इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद उन्होंने एक नई प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि उन्होंने गालियों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'तुम क्यों डरोगी, तुम तो... इससे आगे प्रियंका ने रिया के लिए भद्दी भद्दी बातें लिखी। अंत में प्रियंका ने लिखा कि कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है।बता दें कि 14 जून 2020 में सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत के केस में एक्टर के परिवार ने रिया को दोषी ठहराया था। रिया पर सुशांत को ड्रग्स की लत के लिए उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि पुलिस सुशांत सिंह मामले में अभी भी जांच कर रही है।
हालांकि अब सुशांत की बहन प्रियंका ने इस बारे में सफाई दी है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में सफाई देते हुए लिखा, 'मेरा नीचे का ट्वीट किसी स्पेसिफिक पर्सन को डायरेक्ट नहीं किया गया था क्योंकि यह मीडिया में बताया गया है जो गलत है और मोटिवेटेड दिखता है। ये हमारे वर्ल्ड में प्रचलित स्टेट ऑफ अफेयर्स के खिलाफ मेरा जनरल गुस्सा था।'
Leave a comment