
नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का सबसे पॉपुलर शो 'बिग बॉस 14' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर अलग-अलह रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक ओर कुछ लोग इस शो को देखने के लिए हमेशा की ही तरह एक्साइटेड दिख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सलमान खान के इस शो को बायकॉट करने के इंतजार में बैठे हुए हैं. वहीं अब जो खबर आ रही है उसे सुनकर फैन्स जरुर एक्साइटेड हो जाएंगे. बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे इस शो का हिस्सा बन सकती है. बता दें आजकल अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक 'बिग बॉस 14' के मेकर्स जल्द ही अंकिता लोखंडे को अप्रोच करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
आपको बता दें की पिछली बार यानी बिग बॉस 13 में अंकिता लोखंडे की खास दोस्त रश्मि देसाई भी इस शो का हिस्सा बनी थी. वहीं अंकिता लोखंडे ने घर के बाहर रहकर ही रश्मि देसाई को सबसे ज्यादा सपोर्ट किया था. ऐसे में देखना होगा कि अंकिता लोखंडे इस शो का ऑफर स्वीकार करती हैं या नहीं.
जबसे बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है तबसे लेकर अबतक अंकिता लोखंडे ने शुरुआत से ही सुशांत के परिवार का साथ दिया है. और उनके लिए न्याय की मांग की है. बता दें इस समय वो उनके परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.
टीवी के पॉपुलर शो में से एक 'पवित्र रिश्ता'से सुशांत और अंकिता एक साथ नजर आए थे.इस शो की बदौलत अंकिता लोखंडे को लोगों का भरपूर प्यार मिला था. और दोनों की जोड़ी भी इसी शो से बनी थी.
Leave a comment