एक बार फिर रिया चक्रवर्ती पर एनसीबी का शिकंजा, धाराओं की हुई बौछार

एक बार फिर रिया चक्रवर्ती पर एनसीबी का शिकंजा, धाराओं की हुई बौछार

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती कि मुश्किले कम नहीं हो रही है। एक बार फिर ड्रग्स मामले में रिया सूर्खियों में बनी हुई है क्योंकि एंटी ड्रग्स एजेंसी ने रिया पर गंभीर आरोप लगाए है। एजेंसी की तरफ से इस बात पर दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक समेत कई आरोपियों से गांजा लिया था। जोकि बाद सुशांत को दिया जाता था।

बता दें कि रिया पर एनसीबी के द्वारा आरोप लगाया गया है कि मार्च 2020 से लेकर सितंबर 2020 तक रिया ने गांजे की सभी डिलिवरियों पर पेमेंट किया था। इसके अलावा रिया पर सुशांत को ड्रग्स लेने के लिए उकसाने का आरोप भी लगा है। इस मामले में करीब 35 आरोपियों के खिलाफ आरोप दाखिल किए गए है और रिया के खिलाफ कानून तोड़ने के अपराध में धारा 8सी के साथ 20बी,27 और 27ए,28, 29 और30 के तहत कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि रिया और अन्य आरोपी ड्रग्स की खरीद बिक्री के अलावा बॉलीवुड और हाई सोसाईटी लोगों को भी ड्रग्स के नशे का सेवन करने के लिए कहते थे।

आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीटमें लिखा गया है कि चक्रवर्ती ने सैमुअल मिरांडा, शोविक, दीपेश सावंत और बाकियों से गांजा लिया है। इसके अलावा उसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सौंपा है। अभिनेत्री ने शोविक और दिवंगत अभिनेता के कहने पर मार्च 2020 और सितंबर 2020 के बीच इस खेप के लिए भुगतान किया।

रिया के भाई शोविक पर भी गंभीर आरोप लगाए गए है जिसके तहत शोविक लगातार ड्रग्स पैडलरके साथ संपर्क में बने हुए थे। पठानी और बाकी के आरोपी ड्रग्स के भुगतान के लिए सुशांत का बैंक अकाउंट इस्तेमाल किया करते थे।इस तरह सुशांत को ड्रग्स के दलदल में धकेला गया।

Leave a comment