Sushant Singh Rajput Case Transfers To CBI : सीबीआई को सौंपा गया सुशांत सिंह राजपूत केस, केंद्र ने स्वीकार की बिहार सरकार की सिफारिश

Sushant Singh Rajput Case Transfers To CBI : सीबीआई को सौंपा गया सुशांत सिंह राजपूत केस, केंद्र ने स्वीकार की बिहार सरकार की सिफारिश

नई दिल्ली :बॉलीवुड के बहतरीन सितारों में शुमार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जिसने की अपना पैर अभी करीयर में जमाया ही था. लेकिन इससे पहले ही वो हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर ने फांसी लगा ली थी. वहीं आज सबसे अच्छी बात ये है कि, सुशांत सिहं राजपूत केस को सीबीआई को सौंप दिया गया है.

आपको बता दें कि, बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारीश की थी. वहीं आज वो सिफारीश स्वीकार कर ली गई है.अब इस केस की सीबीआई जांच करेगी. बता दें, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी. वहीं केंद्र सरकार के वकील एसजीतुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि, इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है.

वहीं रिया की तरफ से वकील श्याम दीवान ने कहा है कि, एसजी की तरफ से जो कहा गया, यहां वह मामला नहीं है . ऐसे में अदालत रिया की याचिका पर गौर करे. रिया के वकील श्याम दीवान ने सभी मामले पर रोक लगाने की मांग की है. श्याम दीवान ने कहा कि, एफआईआर ज्यूरिसडिक्शन के मुताबिक नहीं है. ऐसे में अदालत पूरे मामले पर रोक लगाए.

बता दें कि, जब बिहार पुलिस मुंबई पहुंची तो खुद जाकर वहां पर पूछताछ करने लगी थी लेकिन क्षेत्र के हिसाब से यह उनके क्षेत्राधिकार में नही आता. वहीं रिया के वकील श्याम दीवान ने कहा बिहार में दर्ज FIR को मुम्बई ट्रांसफर किया जाना चाहिए. श्याम दीवान ने दलील देते हुए कहा कि सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस अब तक 59 लोगों की गवाही दर्ज कर चुकी है.

Leave a comment