Sushant Singh Rajput Case : महाराष्ट्र सरकार को लगी सुप्रीम कोर्ट की फटकार, तीन दिन में जवाब देने को कहा गया

Sushant Singh Rajput Case : महाराष्ट्र सरकार को लगी सुप्रीम कोर्ट की फटकार, तीन दिन में जवाब देने को कहा गया

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं आज इस केस में कई फैसले सुनाए गए है.  आज सबसे बड़ी जीत की बात ये है कि, बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसी बीच खबर ये भी है कि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है.

आपको बता दें कि, आज सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. साथ ही बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ये जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दे दी है. बता दें कि, सोमवार को बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारीश भेजी थी. साथ ही आज सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद थे. एसजी ने बताया कि, केंद्र ने बिहार की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है. बता दें कि, बिहार के IPS को क्वारंटीन करने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती से कहा कि, IPS अधिकारी को क्वारंटीन करना सही मैसेज नहीं देता. सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि सबकुछ प्रोफेशनल तरीके से हो. सुप्रीम कोर्ट के सिनीयर जस्टिस रॉय ने कहा कि, सुशांत काफी प्रतिभाशाली कलाकार थे और उनकी मौत अनयूजुअल परिस्थिति में हुई है. क्या इसमें कोई क्रिमिनल एक्टिविटी शामिल है या नही है ये जांच का विषय है.

उन्होनें आगे कहा कि, रॉय ने कहा कि सुशांत प्रतिभाशाली कलाकार थे और उनकी मौत अनयूजुअल परिस्थिति में हुई है. क्या इसमें कोई क्रिमिनल एक्टिविटी शामिल है ये जांच का विषय है. आपको बता दें कि,सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों में जवाब देने को कहा है. यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार को जांच की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी. अगले हफ्ते मामले की सुनवाई होगी.

Leave a comment