
नई दिल्ली :बॉलीवुड के चमकते सितारें सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले मे आज इस केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना था. जो कि अब आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी. लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है.
आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है कि, सुशांत केस की जांच अब सीबीआई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है. साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने कहा कि सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है. कोर्ट ने भी माना कि, मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की थी.
साथ ही उनके वकील ने आगे कहा कि, ये एतिहासिक फैसला है. अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा. रिया ने कल जो बयान जारी किया था वो केवल सिंपेथी पाने के लिए किया था.
Leave a comment