
नई दिल्ली. सुशांत सिंह केस में आएदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए समन जारी किया है. सीबीआई आज रिया से डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पूछताछ करेगी. वहीं रिया भी पूछताछ के लिए डीआरडीओ के ऑफिस पहुंच गई हैं. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को रिया एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू को लेकऱ काफी सुर्खियों में रही हैं. इस इंटरव्यू में रिया ने सुशांत मामले में पहली बार खुलकर बात की है.
रिया चक्रवर्ती अपने भाई शोविक के साथ पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं. रिया के अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ भी गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं, जहां सीबीआई की टीम रिया और सिद्धार्थ को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.
इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने रिया के पिता से पूछताछ की है. वहीं गुरुवार को रिया अपने इंटरव्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहीं. इस इंटरव्यू में रिया ने सुशांत की मौत के बाद पहली बार खुलकर बात की और अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों का एक-एक करके जवाब दिया.
इस दौरान रिया ने अपने और सुशांत के यूरोप ट्रिप का भी जिक्र किया. रिया के इस इंटरव्यू पर काफी बवाल भी मचा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस इंटरव्यू को न दिखाने की मांग भी की.
Leave a comment