
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बस कुछ ही देर में नागपुर के वीसीए स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने वाला है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में अचानक से एक बड़ा बदलाव हुआ है। इस बदलाव के साथ पहली बार टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाने वाले हैं जिन की उम्मीद नहीं की जा रही थी।
बता दे कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को बैटिंग के लिए उतार सकती हैं। सूर्यकुमार यादव के अनुभव को देखते हुए उन्हें शुभमन गिल तरजीह मिलना तय माना जा रहा है। शुभमन गिलको अभी अपने मौके का इंतजार करना होगा ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा।इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव 360-degree बल्लेबाज है जो मैदान के चारों तरफ चौके और छक्के की बरसात कर रन बना सकते हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव की मौजूदा फॉर्म को नजरअंदाज नहीं कर सकती, इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका मिलना तय है।
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वे दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 आई में तीन शतक ओपनिंग पर न आते हुए बनाए हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Leave a comment