
Surya Kumar Yadav Surgery: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिनके बल्ले ने IPL 2025 में 700 से ज्यादा रनों की बारिश की, अब वो एक चोट के कारण सुर्खियों में हैं। स्पोर्ट्स हर्निया से जूझ रहे सूर्या इलाज के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। पिछले तीन महीनों से दर्द से जूझ रहे सूर्या वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेंगे और जरूरत पड़ने पर सर्जरी करा सकते हैं। इस खबर ने फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अब सभी के दिलों में केवल एक ही सवाल है कि क्या यह चोट उनके तूफानी खेल को थाम लेगी, या वे और मजबूती से मैदान पर लौटेंगे?
तीन महीने से दर्द में खेल रहे थे सूर्या
सूर्यकुमार यादव को पेट के निचले हिस्से में दाहिनी ओर स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या है। उनके एक करीबी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि IPL की व्यस्त यात्रा ने उनके दर्द को और बढ़ा दिया है। सूर्या अब लंदन में विशेषज्ञों से मिलकर इलाज का रास्ता तलाश रहे हैं। अगर डॉक्टर सलाह देंगे, तो वह सर्जरी का विकल्प चुन सकते हैं। BCCI के एक सूत्र ने कहा कि अगले दो महीनों तक भारतीय टीम को कोई टी20 सीरीज नहीं खेलनी है, जिससे सूर्या को बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब और रिकवरी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
टीम इंडिया का व्यस्त शेड्यूल
फिलहाल, शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जो 4 अगस्त को खत्म होगी। इसके बाद टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां 17, 20 और 23 अगस्त को तीन वनडे और 26, 29 और 31 अगस्त को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। सूर्या के लिए यह समय अपनी फिटनेस वापस पाने का सुनहरा मौका है, ताकि वह टी20 सीरीज में कप्तानी के साथ धमाकेदार वापसी कर सकें। फैंस उनकी जल्द रिकवरी की दुआ मांग रहे हैं।
Leave a comment