Surya Grahan 2020 : शुरू हुआ साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, दुनियाभर के कई देशों में दिखेगा ये सूर्य ग्रहण

Surya Grahan 2020 : शुरू हुआ साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, दुनियाभर के कई देशों में दिखेगा ये सूर्य ग्रहण

नई दिल्ली :21 जून यानि की आज साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लगना शुरू हो गया है.सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. वहीं सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आएगा. इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था.

आपको बता दें कि, आज साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण लग चुका है. सूर्य ग्रहण भारत, पाकिस्तान, चीन, सेंट्रल अफ्रीका के देश, कॉन्गो, इथोपिया, नॉर्थ ऑफ ऑस्ट्रेलिया, हिंद महासागर और यूरोप के अलग-अलग देशों में दिखाई देगा. राजस्थान के सूरतगढ़ और अनूपगढ़, हरियाणा के सिरसा, रतिया, और कुरुक्षेत्र तथा उत्तराखंड के देहरादून, चंबा, चमोली और जोशीमठ जैसे क्षेत्रों से ‘अग्नि-वलय’ एक मिनट तक दिखेगा.

वहीं हर शहर में सूर्य ग्रहण अलग-अलग जगहो पर दिखाई देगा. नई दिल्ली में सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा. वहीं अगर ज्योतिषों की मानें तो महामारी के दौर में लगने वाला सूर्य ग्रहण काफी अशुभ है. ये न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रोग और महामारी वाला ग्रहण साबित हो सकता है.यहसूर्य ग्रहण रविवार को मिथुन राशि और मृगशिरा नक्षत्र में लगेगा। मिथुन बुध ग्रह की राशि है और मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है. साथ ही ये भी बता दें कि, अगला सूर्य ग्रहण 15 दिसंबर को देख जा सकेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इस कारण से सूतक मान्य नहीं रहेगा.

 

Leave a comment