दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पंजाब और हरियाणा से मांगा जवाब

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पंजाब और हरियाणा से मांगा जवाब

Delhi-NCR: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में पिछले साल की तुलना में इस साल पराली जलाई जा रही है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए  कोर्ट ने पूछा कि पंजाब और हरियाणा सरकार की तरफ से इस समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए हैं।

पंजाब और हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार से बढ़ते वायु प्रदूषण पर स्पष्ट जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा कि पराली जलाने के उल्लंघन करने वालों पर केवल जुर्माना क्यों लगाया गया है? ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सजा का प्रावधान क्यों नहीं है? कोर्ट ने इस मामले में दोनों राज्यों से 1 हफ्ते के अंदर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

आयोग के निर्देशों का पालन

इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि दोनों राज्य अपने उन प्रस्ताव के बारे में बताए, जो कोष के लिए भेजा गया। साथ ही राज्यों ने किसानों से बहुत कम मुआवजा वसूला है। आयोग अपने निर्देशों के प्रवर्तन में कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा है। दोनों राज्यों ने अपने ही आदेशों के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसलिए हम पंजाब और हरियाणा को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) निर्देशों के अनुपालन के लिए निर्देशित करते हैं।  

Leave a comment