
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी इन दिनों अपने शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों से अथिया की शादी की खबरे सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि अथिया आगे वाले तीन महीने में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी के बंधने में बंध जाएंगी। हालांकि इन खबरों के बीच अथिया ने चुप्पी तोड़ी हो। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर कुछ बातें कही है जिसे देख सब हैरान है।
दरअसल अथिया ने अपने शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि मुझे 3महीने में होने वाली शादी में आमंत्रित किया जाएगा'।अथिया की शादी को लेकर कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के संग अथिया की शादी करवाने में उनके परिवार वालों को कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही शादी की तैयारियां में खुद अथिया लगी हुई है। शादी मुंबई में होगी और इस शादी की सारी देखरेख खुद अथिया कर रही हैं। बता दें कि इंग्लैंड दौरे से पहले केएल राहुल को जब चोट लगी थी तो वह सर्जरी कराने जर्मनी गए थे, उस वक्त अथिया भी देखरेख के लिए उनके साथ थीं।
अथिया और केएल राहुल लगभग तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उन्हें अक्सर साथ देखा जाता है। कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी पोर्टल के मुताबिक, सुनील शेट्टी इस साल अपने दोनों बच्चों अहान और आथिया के हाथ पीले कर देंगे। वहीं, अथिया पिछली बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' (2019) में देखी गई थीं और फिल्म 'हीरो' (2015) से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Leave a comment