SALMAN KHAN: भाई जान को जारी किया गया समन, 5 मई को होगी सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला

SALMAN KHAN: भाई जान को जारी किया गया समन, 5 मई को होगी सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: सलमान खान को कोर्ट केस में डबल राहत मिली है। मुंबई हाई कोर्ट ने लोअर कोर्ट द्वारा अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जारी समन पर मंगलवार को 5 मई तक के लिए रोक लगा दी है। दरअसल, एक पत्रकार द्वारा दायर शिकायत पर सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ समन जारी किया था और उन्हें 5अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया था। लेकिन अब उन्हें इसी मामले में 9मई तक कोर्ट में खुद पेशी से छूट दे दी है।

सलमान के वकीलों ने मंगलवार को मैजिस्ट्रेट के कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर पेशी से छूट की मांग की थी। उस अर्जी पर अब मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें छूट दे दी और मामले की सुनवाई को 9मई तक के लिए टाल दिया है। सलमान ने मंगलवार को ही हाई कोर्ट से लोअर कोर्ट के आदेश को रद्द करने और समन पर रोक लगाते हुए कोर्ट से अंतरिम राहत देने का अनुरोध किया था।

जस्टिस रेवती मोहिते डेरे की सिंगल बेंच ने मंगलवार को सलमान की याचिका पर सुनवाई की और शिकायतकर्ता (पत्रकार अशोक पांडे) को ऐक्टर की याचिका के जवाब में एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने आगे की सुनवाई के लिए 5मई तक रोक लगाने को लेकर कहा, 'आवेदक सलमान खान के संबंध में कार्रवाई पर रोक लगाई जाती है।'

यह मामला साल 2019का है। जर्नलिस्ट अशोक पांडे ने सलमान खान के खिलाफ एक शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि जब वह जुहू से कांदिवली अपने कैमरामैन के साथ जा रहे थे। तब उन्हें रास्ते में सलमान खान दिखे। इस दौरान वह सलमान खान का साइकलिंग करते हुए वीडियो बनाने चाहते थे और उन्होंने सलमान के बॉडी गार्ड से भी इसकी इजाजत ले ली थी। लेकिन जब वह वीडियो बनाने लगे तो सलमान खान ने इसका विरोध किया। पत्रकार का आरोप है कि एक्टर ने उनके साथ मारपीट की और फिर उनका फोन भी छीन लिया। सलमान खान के बॉडीगार्ड पर भी जर्नलिस्ट संग मारपीट करने का आरोप है।

 

Leave a comment