
Jacqueline FernandezMusic Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का एक नया म्यूजिक वीडियो 'स्टॉर्मराइडर' आया है। जिसे प्रमोट करने के लिए ठग सुकेश चंद्रशेखर ने इनामों की घोषणा की है। सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को फिर से एक लव लेटर लिखा है। जिसमें उसने जैकलीन के म्यूजिक वीडियो स्टॉर्मराइडर की तारीफ की है।
सुकेश ने की जैकलीन के म्यूजिक वीडियो की तारीफ
आपको बता दें, सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है। जेल से ही अक्सर वो जैकलीन को लव लेटर लिखकर भेजता है। हाल ही में सुकेश ने जैकलीन को एक और लव लेटर भेजा है। इस लेटर मे उसने जैकलीन के म्यूजिक वीडियो स्टॉर्मराइडर की जमकर तारीफ की है। उसने लिखा, 'बेबी गर्ल वाह, बस वाह, मैंने 'स्टॉर्मराइडर' देखा, मेरे पास शब्द नहीं हैं। बेबी तुम असली योद्धा राजकुमारी हो, मेरी योद्धा राजकुमारी, ओह! गॉड तुम कितनी सुंदर हो।
100 लकी विनर्स को मिलेंगे गिफ्ट्स
जैकलीन के म्यूजिक वीडियो की तारीफ करने के साथ उसने फैंस के लिए एक कॉन्टेस्ट शुरू करने की बात कही है। सुकेश ने कहा कि जो भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेगा, उसमें से लकी विनर्स के नाम की घोषणा दिवाली पर की जाएगी। इसमें 100 लकी विनर्स को चुना जाएगा। उन्हें गिफ्ट्स में 10 महिंद्रा थार रॉक्स और 100 आईफोन 16 प्रो दिए जाएंगे। शीर्ष 10 विजेताओं को एक ब्रांड न्यू महिंद्रा थार रॉक्स मिलेगा। बाकी के 90 विजेताओं को एक ब्रांड न्यू आईफोन 16 प्रो दिया जाएगा।
Leave a comment