सूडान में हुई हिंसक झड़प, बंदूकधारियों ने 52 लोगों को उतारा मौत के घाट

सूडान में हुई हिंसक झड़प, बंदूकधारियों ने 52 लोगों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली:  सूडान के अबेई शहर में बंदूकधारियों और ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में 52 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 64 लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। बता दें कि मरने वाले में संयुक्त राष्ट्र का एक शांतिदूत भी शामिल है। ये हमला किस बात को लेकर हुआ। इस पर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

इस घटना पर अबेई के सूचना मंत्री बुलिस कोच ने किसी विवाद को लेकर कुछ बंदूकधारियों ने ग्रामीणो पर हमला कर दिया। साथ ही उन्होंने संदेङ जताया है कि यह विवाद जमीन को लेकर हो सकता। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में सभी बंदूकधारी नुएर समुदाय के थे। इसके पास भारी मात्रा में हथियार थे।  

आए दिन सूडान में होती रहती है जातीय हिंसा

सूचना मंत्री बुलिस कोच पिछले साल बाढ़ के चलते ये हथियारबंद युवा पिछले साल अपने क्षेत्रों से वार्रप राज्य में चले गए थे। बता दें कि आए दिन सूडान में जातीय हिंसा देखने को मिलती रहती है। पड़ोसी वार्रप राज्य के ट्विक डिंका आदिवासी सीमा पर अनीत क्षेत्र को लेकर अबेई के नगोक डिंका के साथ भूमि विवाद में फंसे हुए हैं।

संयुक्त राष्ट के शांतिदूत की गई हत्या

इस हमले में संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूत की हत्या कर दी गई है। उस पर हुए हमले की अबेई ने निंदा की है।  अफ्रीकी संघ पैनल ने अबेई के लिए जनमत संग्रह का प्रस्ताव रखा लेकिन इस बात पर असहमति थी कि कौन मतदान कर सकता है। वर्तमान में यह क्षेत्र दक्षिण सूडान के नियंत्रण में है। मार्च में दक्षिण सूडान द्वारा अबेई में अपने सैनिकों को तैनात करने के बाद से अंतर-सांप्रदायिक और सीमा पार झड़पें बढ़ गई हैं।

Leave a comment