
Anupamaa: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा इन दिनों अपने कहानी को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ हैं। आज इस सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा नई शुरुआत करने के लिए घर से निकलती है। बाहर निकलते ही मोहल्ले की औरतें उसके बारे में चुगलियां शुरू कर देती है। वहीं दूसरी तरफ बलराज के तेवर नौकरी लगते ही बदल जाते हैं। वह पूरे घर के सामने अनुपमा को लेकर अपने इरादे जाहिर करता है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है।
पड़ोस की औरतों ने अनुपमा को दिए ताने
बता दें कि शो में दिखाते हैं कि अनुपमा घर से निकलती है। भावेश और कांता उसे पीछे से देखते रहते हैं।मोहल्ले की आरती बोलती है कि अनुपमा जैसी किस्मत किसी को ना मिले। सब मिलकर उसे खूब ताना देते हैं, लेकिन अनुपमा ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। नोबिता नो का जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि हर घर में झगड़े होते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि अनुज उससे अलग हो गया।अनुपमा बोलती है कि सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं तो वह लोग सही और अनुपमा गलत कैसे हो गई। सबका मुंह बंद करके आगे बढ़ जाती है।
वनराज ने दिखाया अपना असली रंग
वहीं दूसरी ओर नौकरी लगते ही बन रहा इसमें अपना असली रूप दिखा दिया है। वह पूरे घर के सामने खुशी मनाता है अल्लाह का जिक्र करता है। नेशनल पार्क बोलती है कि इसमें अनुपमा कहा से आ गई। वनराज बोलता है कि अच्छा हुआ अनुज चला गया अब उसका फोकस क्लियर है। काव्या उसे डरती है कि होश में है कि क्या बोल रहे हो। इस पर वह बोलता है कि दूसरे रिश्तो में वह बात नहीं होती, जो बात पहले रिश्ते में होती है। यह बात अब अनुपमा भी समझ ही गई होगी। जो भी दूसरे रिश्ते में पड़ा उसकी मुसीबतें बड़ी है। वह काव्या से आगे कहता है कि अब वह अनिरुद्ध के साथ डेट करो तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस पर बापूजी गुस्सा करते हैं कि नौकरी लग गई तो क्या दिमाग खराब हो गया है तेरा। अब देखने वाली बात यह होगी कि सीरियल में आगे क्या मोड आने वाले हैं।
Leave a comment