Share Market: चुनावी रुझानों से नाखुश शेयर बाजार, सेंसेक्स 1100 अंक फिसला, 15 मिनट में डूबे 14.27 लाख करोड़ रुपए

Share Market: चुनावी रुझानों से नाखुश शेयर बाजार, सेंसेक्स 1100 अंक फिसला, 15 मिनट में डूबे 14.27 लाख करोड़ रुपए

Share Market: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (4 जून) को आ रहे हैं। वहीं, शुरुआती मतगणना रुझानों के बीच बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स में करीब 1100 अंक, निफ्टी बैंक में 850 अंक और निफ्टी में करीब 320 अंक की गिरावट देखी जा रही है। बाजार में मचे कोहराम की वजह से निवेशकों को 15 मिनट में 14.27 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

शेयर बाजार के लिए आज का दिन अहम रहने वाला है। आज देशभर में 543 सीटों पर पड़े वोटों की गिनती जारी है। सोमवार को बाजार 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। ऐसे में आज क्या प्रतिक्रिया आती है ये देखने वाली बात होगी। निफ्टी 733 अंक बढ़कर 23,263 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 2507 अंक बढ़कर 76,468 पर और निफ्टी बैंक 1996 अंक बढ़कर 50,979 पर बंद हुआ।

किन शेयरों में तेजी और गिरावट

शेयरों की बात करें तो अडानी पोर्ट के शेयरों में 6.75 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 6.39 फीसदी की गिरावट आई है। ओएनजीसी के शेयर 4.77 फीसदी, कोल इंडिया के शेयर 4.76 फीसदी और एलएंडटी के शेयर 4.57 फीसदी गिर रहे हैं। चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मा में 0.77 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, नेस्ले इंडिया में 0.39 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, सिप्ला में 0.15 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, डिविस लैब में 0.10 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, ब्रिटानिया में 0.10 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।

Leave a comment